Thursday 19 August 2010

पीपली [Live]

पीपली लाइव बहुत अच्छी लगी.  इसे जरूर देखें.  पर ये बच्चों के लायक नहीं है क्योंकि इसमें गालियाँ बहुत हैं.  परिवार के साथ देखना भी मुश्किल है.  कुछ जगह तो लगा कि गालियाँ वास्तविकता दर्शाने के लिए जरूरी थी पर कहीं कहीं मुझे लगा कि गालियाँ सिर्फ दर्शकों को हसाँने के लिए डाली गयी हैं.  फिल्म में जब भी कोई गाली देता है, थियेटर में दर्शक जोर-जोर के हँसते हैं.  कुछ गालियाँ दर्शकों के इस रुझान के लिए डाली गयी लगती हैं.

फिल्म में हर किरदार के लिए बहुत उपयुक्त कलाकार को लिया गया है.  फोटोग्राफी बहुत अच्छी है.  और अधिक मैं नहीं लिखूंगा, आप खुद ही देख लें.

रेटिंग: ****

Once upon a time in Mumbai

ये फिल्म सिर्फ अजय देवगन के प्रशंसकों के लिए ठीक है.  जब तक अजय देवगन स्क्रीन पर रहता है फिल्म को झेलते बनता है.  रोमैंटिक सीन्स में तो देवगन भी बोर करता है.  टाइम पास के लिए फिल्म ठीक है.

रेटिंग: **